विधायक से मिले गुमशुदा बच्चों के परिजन
Advertisement
खूंटपानी से तीन बच्चे गुमशुदा
विधायक से मिले गुमशुदा बच्चों के परिजन 15 दिनों के बाद भी लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडा गांव से लापता हुए बच्चे अशोक जोंको, वीर सिंह गागराई व ललित सिजोई के परिजन खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मिले. इस दौरान अशोक जोंको की दादी ने बताया कि उनका […]
15 दिनों के बाद भी लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग
खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडा गांव से लापता हुए बच्चे अशोक जोंको, वीर सिंह गागराई व ललित सिजोई के परिजन खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मिले. इस दौरान अशोक जोंको की दादी ने बताया कि उनका पोता गांव के ही विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ता है. वीर सिंह गागराई मारवाड़ी स्कूल चक्रधरपुर में कक्षा नौ में पढ़ते है, जबकि ललित सिजोई खूंटपानी के संत जेवियर्स में वर्ग आठ में पढ़ते है.
तीनों साइकिल में गोबर लेकर जा रहे थे. इस दौरान अचानक गायब हो गये और वापस घर नहीं लौटे. 15 दिन बीत जाने पर भी अब तक तीनों में से एक भी बच्चे का पता नहीं चल पाया हैं. बच्चों के परिजनों ने बताया कि चाईबासा मुफस्सिल थाना व चाइल्ड हेल्पलाइन में सनहा दर्ज कराया गया है. गुमशुदा बच्चों के परिजनों ने बच्चों की खोजबीन करने में विधायक दशरथ गागराई से सहयोग करने की अपील की. विधायक दशरथ गागराई ने इस मामले में प्रशासन के साथ संवाद करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement