30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंधकर्मियों के भरोसे चल रही नगर पंचायत

सरायकेला : राज्य का सबसे पुराना नगर पालिका (अब नगर पंचायत) सरायकेला कार्यालय अनुबंध कर्मचारियों के सहारे चल रही है. विभाग के अधिकांश पद रिक्त पड़े हुए हैं और रिक्त पदों में या तो अनुबंध पर कार्य लिया जा रहा है या सेवानिवृत्त कर्मियों से सेवा लेकर कार्य किया जा रहा है. नगर पंचायत में […]

सरायकेला : राज्य का सबसे पुराना नगर पालिका (अब नगर पंचायत) सरायकेला कार्यालय अनुबंध कर्मचारियों के सहारे चल रही है. विभाग के अधिकांश पद रिक्त पड़े हुए हैं और रिक्त पदों में या तो अनुबंध पर कार्य लिया जा रहा है या सेवानिवृत्त कर्मियों से सेवा लेकर कार्य किया जा रहा है. नगर पंचायत में कुल 24 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से मात्र चार पद पर ही स्थायी कर्मी कार्यरत हैं. बाकी या तो खाली पड़े हैं या अनुबंध या कमीशन बेसिस पर कार्य कराया जा रहा है. नगर पंचायत में विगत वर्ष 2015 में नगर विकास विभाग द्वारा अनुबंध पर पांच सिटी मैनेजरों को पदस्थापित किया गया हैं.

अनुकंपा पर कार्यरत हैं चार कर्मचारी : नगर पंचायत में अनुकंपा पर चार कर्मचारी बहाल किये गये हैं. जिसमें अनुसेवी कलावती महापात्र, धीरेंद्र नाथ सतपथी, झाड़ूदार शंकर मुखी व टैक्स कलेक्टर (अस्थायी कर्मी) सत्यवना कर शामिल हैं.
दो कमीशन व चार मानदेय पर किये गये हैं बहाल: नगर पंचायत कार्यालय में मानदेय व कमीशन बेस पर छह कर्मियों की बहाली की गयी है. जिसमें टैक्स कलेक्टर के रूप में गौतम हांसदा व ताप्ती हांसदा मानदेय में दीपक महापात्र, कृष्णा दास महतो, सहदेव कवि व कंप्यूटर चालक सूरज सिंह जामुदा शामिल हैं.
कर्मचारियों की संख्या
कर्मचारी स्वीकृत कार्यरत
प्रधान लिपिक एक शून्य
सहायक लिपिक एक शून्य
रोकड़पाल एक एक
टैक्स दारोघा एक शून्य
विधि सहायक एक शून्य
टैक्स कलेक्टर चार शून्य
अनुसेवी तीन एक
झाड़ूदार बारह दो
नगर पंचायत में खाली पड़े पदों पर बहाली के लिये नगर विकास विभाग को लिखा जा चूका है. लेकिन बहाली नहीं होने के कारण सभी विभागों में कर्मियों की कमी है.
अरुणिमा सिंहदेव, अध्यक्ष नगर पंचायत, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें