खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर बुरु पूजा की गयी. बाउंडी के मौके पर यहां आयोजित बुरु पूजा में देउरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार, जय सिंह सरदार व अगस्ती सरदार ने स्थानीय लोगों के साथ चिलकु गांव के धर्म स्थल पर जा कर ओते बोंगा पूजा की.
ओते बोंगा में धरती माता की आराधना की गयी. इसके बाद नुआ बुरु, स्वर्णरेखा, आकर्षणी दरबार व मांदरु पाट पर पूजा अर्चना की गयी. बुरु पूजा में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि, निरोग रहने और अच्छी फसल की कामना की गयी. मंदिर परिसर में आयोजित बुरु पूजा के पश्चात सैकड़ों की संख्या में माघे नृत्य का आयोजन किया.
मंदिर के देउरी जयसिंह सरदार ने बताया कि खरसावां व आस पास क्षेत्र में सबसे पहले माघ नृत्य का आयोजन मां अकर्षणी के दरबार में मकर की पूर्व संध्या पर किया जाता है. इसके पश्चात ही अन्य क्षेत्रों में माघे नृत्य का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि मां आकर्षणी मंदिर से बुधवार को आखान यात्रा निकाली जायेगी. सुबह पांच बजे से ही पूजा अर्चना शुरू हो जायेगी.
बुरु पूजा के मौके पर मां आकर्षणी विकास समिति की अध्यक्षा सह मुखिया सविता मुंडारी, सचिव सह उप मुखिया प्रभाकर मंडल, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.