मनरेगा आयुक्त पहुंचे सरायकेला, की समीक्षा
सरायकेला : मनरेगा आयुक्त राहुल शर्मा सोमवार को सरायकेला पहुंचे और जिला समाहरणालय में उपायुक्त केएन झा, डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा व एडीसी सीके सिंह के साथ बैठक कर जिला में मनरेगा की स्थिति की समीक्षा की.
बैठक में उन्होंने मनरेगा योजनाओं के कार्य प्रगति से लेकर अब तक उपलब्ध राशि के अनुरूप खर्च की जानकारी ली. वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के आधार पर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक के पश्चात उन्होंने सरायकेला प्रखंड के कमलपुर गांव में मिट्टी मोरूम सह पीसीसी सड़क का औचक निरीक्षण किया.
यहां उन्होंने मेट से मास्टर रोल व मजदूरों की कार्य पंजिका को देखा और मजदूरों से मजदूरी भुगतान पर जानकारी हासिल किया. गांव में मिट्टी मोरूम सह पीसीसी सड़क का निर्माण लगभग छह लाख रुपये की लागत से की जा रही है.
इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कार्य को संतोषजनक करार दिया है. वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है.
निरीक्षण में उपायुक्त केएन झा, उपविकास आयुक्त संग्राम सिंह बेसरा, सरायकेला बीडीओ प्रदीप कुमार, बीपीओ सपन सतपथी, कनीय अभियंता अशोक कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.