28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अधिग्रहण के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर, पालुबेड़ा व मनोहरपुर समेत कई गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का पंचायतवासियों ने विरोध किया. मंगलवार को वन प्रबंधन एवं संरक्षण सुरक्षा समिति पालुबेड़ा के सदस्यों ने जिला समाहरणालय परिसर में धरना- प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त […]

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर, पालुबेड़ा व मनोहरपुर समेत कई गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का पंचायतवासियों ने विरोध किया. मंगलवार को वन प्रबंधन एवं संरक्षण सुरक्षा समिति पालुबेड़ा के सदस्यों ने जिला समाहरणालय परिसर में धरना- प्रदर्शन किया.

साथ ही राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचरण सोरेन ने कहा कि वर्ष 2007 में सरायकेला-खरसावां को पूर्ण रूप से अनुसूचित जिला का दर्जा प्राप्त है. यहां संविधान का अनुच्छेद 244(1) लागू है. जिसके तहत आदिवासी, मूलवासी व वनवासियों के जल, जंगल व जमीन का अधिग्रहण नहीं करना है. पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में जनजातियों के भूमि का हस्तांतरण, वन भूमि में गैर वन परियोजना की स्थापना, जनजाति के भूमि को किसी गैर आदिवासियों को भूमि का हस्तांतरण पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.
विदित हो कि सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र में लगभग 665 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. मौके पर समिति के उपमुखिया, धरमा माझी, छीता टुडू, लखिंद्र माझी, सोमरा किस्कू, बेबी टुडू, भागवत बास्के, आस्तिक महतो, बसंती देवी, रोहिन टुडू, धरमू मांझी व बोंगा देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें