30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का नामांकन व ठहराव सामूहिक जिम्मेवारी

विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर निकली रैली, किया जागरूक सरायकेला : विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत बुधवार को जिला समाहरणालय से शिक्षाकर्मियों ने रोड शो निकाला. जिसे उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ दीपक कुमार व सीएस डॉ एपी सिन्हा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रोड शो जिला समाहरणालय […]

विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर निकली रैली, किया जागरूक

सरायकेला : विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत बुधवार को जिला समाहरणालय से शिक्षाकर्मियों ने रोड शो निकाला. जिसे उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ दीपक कुमार व सीएस डॉ एपी सिन्हा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रोड शो जिला समाहरणालय से शुरू होकर सरायकेला नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड का परिभ्रमण करते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंची. जहां से वापस प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचकर रोड शो का समापन हुआ. इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में मुख्य चौक चौराहों पर सरकारी विद्यालयों में दी जा रही सुविधाएं, शिक्षा का अधिकार, पहले पढ़ाई फिर विदाई एवं स्वच्छ भारत अभियान के विषयों पर लोगों को जानकारी देते हुए पंपलेट बांटे गये. इससे पूर्व रोड शो को हरी झंडी दिखाते हुए डीडीसी श्री अंसारी ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है.
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि हमें समाज से अभिवंचित वर्ग, बाल श्रमिक, आदिम जनजाति एवं अनाथ बच्चों का भी विद्यालय में नामांकन कराना है ताकि वे मुख्य धारा से जुड़ सकें. रोड शो में एडीपीओ सुधांशु शेखर प्रधान, बीइइओ अरुण कुमार झा, राज्य साधन सेवी तरुण कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें