23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से तीन लोग अस्पताल में भरती

सरायकेला-खरसावां. जिले का तापमान पहुंचा 44 डिग्री, भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल बढ़ती गरमी एवं गर्म हवा चलने के कारण सरायकेला में लू से पीड़ित तीन लोग अस्पताल में कराये गये भर्त्ती, लोग परेशान सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में लू का कहर जारी है. तापमान में बढ़ोतरी व गर्म […]

सरायकेला-खरसावां. जिले का तापमान पहुंचा 44 डिग्री, भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल

बढ़ती गरमी एवं गर्म हवा चलने के कारण सरायकेला में लू से पीड़ित तीन लोग अस्पताल में कराये गये भर्त्ती, लोग परेशान
सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में लू का कहर जारी है. तापमान में बढ़ोतरी व गर्म हवा चलने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं दोपहर में सड़कें सुनसान हो जा रही है.
मंगलवार को जिला का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान बढ़ने के कारण आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिन के साढ़े नौ बजे ही तापमान इतना अधिक बढ़ जा रहा है कि शरीर में जलन हो रही है.
स्कूल में साढ़े दस बजे छुट्टी होने के कारण बच्चों को कड़ी धूप में घर जाना पड़ रहा है. लू के शिकार मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार को लू के शिकार विजय गांव के संतोषी महतो, बाना गांव के सलकु हांसदा व सीनी के सोनु को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें