पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश
पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा सरायकेला : स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने व गरमी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था मुक्कमल […]
सरायकेला : स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने व गरमी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था मुक्कमल करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से पेयजल समस्या व विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित में अनियमितता के मामले पर चर्चा की गयी.
सदस्यों ने कहा कि गांवों में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. अधिकांश चापाकल या तो खराब हो गये हैं या फिर गरमी के कारण पानी निकलना बंद हो गया है. जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जिस पर विभाग द्वारा मरम्मत वाहन से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत विभागीय स्तर से किये जाने, निविदा के माध्यम से भी खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने व नया चापाकल गाड़ने का कार्य शुरू कर दिये जाने की बात कही गयी.
बैठक में सदस्यों ने कहा कि पदाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण नहीं करते हैं, शिक्षक ससमय स्कूल नही पहुंचते हैं. विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों की थाली में मध्याह्न भोजन भी नहीं परोसा जाता है. जिस पर निर्णय लिया गया है पंसस स्कूलों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन डीसी, डीएसी व बीडीओ को देंगे. वृद्धावास्था पेंशन के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि लाभुकों का खाता नंबर कंप्यूटर में लोड किया जा रहा है.
कुछ बाकी है जिसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में बीडीओ पुनम अनामिका नाग, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सीआइ गौरी शंकर प्रसाद, सीडीपीओ पदाधिकारी संगीता स्नेहलता कुजुर, बीपीओ रविकांत भगत, जेइ आरएन पुरान, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो के अलावा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement