18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती की एचआइवी जांच कराना जरूरी

सरायकेला: सिविल सर्जन कार्यालय में प्रशिक्षण संपन्न सरायकेला : गर्भवती महिलाओं का एचआइवी टेस्ट के लिए जिले के एएनएम, बीटीटी व बीपीएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान संस्था ममता के ट्रैनर प्रणव कुमार ने गर्भवती माताओं का एचआइवी टेस्ट करने की जानकारी देते हुए […]

सरायकेला: सिविल सर्जन कार्यालय में प्रशिक्षण संपन्न

सरायकेला : गर्भवती महिलाओं का एचआइवी टेस्ट के लिए जिले के एएनएम, बीटीटी व बीपीएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान संस्था ममता के ट्रैनर प्रणव कुमार ने गर्भवती माताओं का एचआइवी टेस्ट करने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य हित में यह जांच आवश्यक है. प्रशिक्षण में बताया गया कि लोगों की जागरुकता से ही एचआइवी से बचा जा सकता है.
श्री कुमार ने एचआइवी होने के विभिन्न कारण व उससे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरुक करने की बातें कही. प्रशिक्षण के उपरांत सभी एएनएम को कीट के माध्यम से जांच करने का डेमो दिखाया गया. साथ ही सभी एएनएम को बारी-बारी से एचआइवी जांच का डेमो कराया गया.
सभी एएनएम को बताया गया कि जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का नाम व पता गुप्त रखा जाये. प्रशिक्षण सीआइएनआइ झारखंड व प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दिया गया. मौके पर सीआइएनआइ के जिला पदाधिकारी रोबोट एंथोनी, डीपीएम समेत चयनित एएनएम, बीटीटी व बीपीएम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें