खरसावां : प्री मैट्रिक की छात्रवृत्ति का वितरण 30 जून से पहले किया जायेगा. कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्री मैट्रिक की छात्रवृत्ति (वर्ग एक से दस) योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार किया है. छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ससमय उपलब्ध कराने के लिये विभाग ने टाइम लाइन तय की है. कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरूण एक्का ने सभी जिला के उपायुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, कल्याण विभाग के उप निदेशक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिख कर विभाग की ओर से तय कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने को कहा है.
15 मई तक जिला कल्याण पदाधिकारी जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के लाभुक छात्रों की सूची संग्रहित करेंगे.