सरायकेला : विद्यालय चले चलायें अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए बुधवार को सरायकेला में रोड शो का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने बताया कि रोड शो पूर्वाह्न साढ़े छह बजे जिला समाहरणालय से शुरू होकर बिरसा मुंडा स्टेडियम तक जायेगी. रोड शो को उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
रोड शो समाहरणालय से शुरू होकर सरायकेला मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न वार्डों का परिभ्रमण करते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम में जाकर संपन्न होगी. रोड शो के दौरान लोगों को विद्यालय चले चलायें अभियान की जानकारी देते हुए छह से 14 वर्ष तक के अनामांकित बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील की जायेगी. रोड शो में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.