बादिया में फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन, अर्जुन मुंडा बोले
खरसावां : बुरुईगुरु, तिरीलबेड़ा व बादिया के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. प्रतियोगिता में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
पुरस्कार वितरण गुरुवार को किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सोय, रमेश कुदादा, मुखिया झंडा हाईबुरु, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, विनोद सिंह, अंजन प्रधान, निर्मल महतो उपस्थित थे. यहां अर्जुन मुंडा ने कहा कि खेल के विकास में पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी भूमिका निभाएं. गांव के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें.
श्री मुंडा ने फुटबॉल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर मुखिया झंडा हाईबुरु को सराहा. उन्होंने कहा कि आगे जाकर मैदान से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे. श्री मुंडा ने कहा कि तीरंदाजी के क्षेत्र में खरसावां कुचाई के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
मुख्यमंत्री रहते हुए खेल के विकास के लिए कई कार्य किये, परंतु वर्तमान सरकार के पास कोई नीति है. सरकारी उपेक्षा के कारण खिलाड़ियों में निराशा का माहौल है.
नरेंद्र मोदी ही विकल्प
अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी भी इसी समाज के हैं. केंद्र की मनमोहन सरकार की गलत नीतियों के कारण देश संकटों से जूझ रहा है. एक ओर जहां अपनी क्षमता पर नरेंद्र मोदी ने गुजरात को विकास की दौड़ में काफी आगे ले गये हैं.
वहीं मनमोहन सिंह की गलत नीतियों के कारण देश का खजाना खाली हो गया है. इसका असर यह हो रहा है कि पैसे के अभाव में विकास पर ब्रेक लग गया है. महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. देश को प्रगति पथ पर ले जाना है, तो मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा.