बिरसा मुंडा स्टेडियम में पौधरोपण कार्यक्रम
सरायकेला : स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित अपर समाहर्ता सीके सिंह ने पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की. स्टेडियम को विकसित करने व इसमें हरियाली लाने के उददेश्य से स्टेडियम में लगभग दौ सौ पौधे लगाये गये.
इसके अलावा स्टेडियम के मुख्य गेट पर कैटलकेचर भी लगाये गये हैं. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जीव व वृक्ष एक दूसरे के पूरक हैं. बिना वृक्ष के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. दिनों दिन बढ़ती जनसंख्या के कारण पेड़ों की संख्या में कमी आ रही है.
वह दिन दूर नहीं जब संसार से पेड़ खत्म हो जायेंगे और मानव जीवन भी समाप्त हो जायेगा. मौके पर मनोज चौधरी, मो दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रदीप चौधरी, ललन कुमार सिंह के अलावे कई उपस्थित थे.