Advertisement
झामुमो ने मुख्यमंत्री को दिखाया काला झंडा
सरायकेला/खरसावां : स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के विरोध में शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खरसाडवां पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को चांदनी चौक पर काला झंडा दिखाया. झामुमो विधायक व कार्यकर्ता स्थानीय नीति को वापस लेने का नारा लगाते हुए अंतिम सेटलमेंट सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करने की मांग कर रहे थे. […]
सरायकेला/खरसावां : स्थानीयता को परिभाषित किये जाने के विरोध में शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने खरसाडवां पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को चांदनी चौक पर काला झंडा दिखाया. झामुमो विधायक व कार्यकर्ता स्थानीय नीति को वापस लेने का नारा लगाते हुए अंतिम सेटलमेंट सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करने की मांग कर रहे थे.
झामुमो ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में विरोध करने की भी बात कही़ सीएम श्री दास खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में 23वीं सीनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण समाड, मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी भी मौजूद थे.
जारी रहेगा आंदोलन : झामुमो ने कहा कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. अंतिम सेटलमेंट सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति घोषित की जाये. उक्त बातें कोल्हान से झामुमो के विधायक चंपई सोरेन (सरायकेला), दशरथ गागराई (खरसावां), शशि भूषण सामड (चक्रधरपुर) व जोबा माझी (मनोहरपुर) ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कही़ उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पूरे राज्य में नुक्कड़ सभा की जायेगी. चंपई सोरेन ने कहा कि स्थानीय नीति आदिवासी व मूलवासियों की भावना के विपरीत है. इससे बाहरियों को फायदा होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement