सीनी : सीनी बाजार के पास स्थित गांव पलासडीह, गोठानटांड, सिदमा एवं रांकाकोंचा के ग्रामीण जंगली हाथी से भयभीत हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग दो बजे जंगली हाथी का एक झुंड गोठानटांड गांव में घुस आया. उसमें चार हाथी थे.
हाथियों ने गांव के ग्रामीण बनमाली महतो के बागान में मूली की फसल को रौंद डाला. पुआल के ढेर को बिखेर दिया.इसके अलावा भोपाल महतो एवं भूपेन महतो के बागान में रखे पुआल को भी नुकसान पहुंचाया. गांव वालों ने हाथियों को वहां से भगाया, तो झुंड पलासडीह, सिदमा गांव होते हुए रांकाकोंचा गांव से जंगल में घुस गये.