34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरायकेला का जलवा
खरसावां : हरियाणा में चल रही 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां के तीरंदाजों ने तीन स्वर्ण समेत पांच पदकों पर कब्जा जमाया है. जिला तीरंदाजी संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर के ओलिंपिक राउंड में जिला के तीरंदाजों ने अपना दबदबा कायम रखा. कंपाउंड राउंड में जहां शहंशाह बुड़िउली चैंपियन बने, वहीं इंडियन राउंड में शिव कुमार कुंभकार चैंपियन बने.
उन्हें पुरस्कार में एक-एक स्वर्ण पदक मिला. इसके अलावा कंपाउंड राउंड की टीम स्पर्धा में भी शहंशाह बुड़िउली को एक स्वर्ण पदक मिला. इंडियन राउंड के 20 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में शिव कुमार कुंभकार को रजत पदक मिला.
इंडियन राउंड के ही 30 मीटर की स्पर्धा में आरती बोईपाई भी कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. रविवार को भी कई स्पर्धाओं का आयोजन होना है.
तीरंदाजी कोच बीएस राव व हिमांशु मोहंती ने उम्मीद जतायी है कि जिला के तीरंदाज रविवार को कम से कम दो और पदक जीतेंगे. सभी पदक विजेताओं को जिला के उपायुक्त केएन झा, तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, सचिव सुमंचत मोहंती, उदय सिंहदेव, उत्तम मिश्र, अजय मिश्र ने बधाई दी है. तीरंदाजी संघ की ओर से कहा गया है कि इन तीरंदाजों के खरसावां पहुंचने पर स्वागत किया जायेगा.