सरायकेला/खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला में इस वर्ष अनुदानित दर पर करीब ढाई हजार सोलर लालटेन बांटे जायेंगे. ऊर्जा विभाग के ज्रेडा की ओर से जिला में दो हजार सीएफएल सोलर लालटेन तथा पांच सौ लीड सोलर लालटेन बांटने का लक्ष्य रखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 2,850 रुपये की सीएफएल सोलर लालटेन पर दो हजार रुपये का अनुदान, 1627 रुपये की लीड सोलर लालटेन पर 1400 रुपया का अनुदान राज्य सरकार देगी. स्कूल, अस्पताल, छात्रावास व सरकारी कार्यालय के लिये एक हजार घरेलू सोलर लाइट का वितरण किया जायेगा.
नौ हजार नौ रुपये की कीमत वाली इस लाइट पर राज्य सरकार आठ हजार रुपये का अनुदान देगी. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर में 12 सौ स्ट्रीट लाइट लगाने की भी योजना है. 17 हजार 586 की लागत वाली इस लाइट की खरीदारी पर 15 हजार रुपये का सरकारी अनुदान मिलेगा.