17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छऊ प्रतियोगिता में 13 दलों ने लिया भाग

सरायकेला : छऊ महोत्सव में भाग लेने के लिए सरायकेला शैली ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम शिवनृत्य कला केंद्र नुवागांव, द्वितीय शिव सागर छऊ नृत्य दल बगानसाही व तृतीय स्थान पर जय विश्व क्लब गितिलता ओड़िसा मयूरभंज की टीम रही. राजकीय कलाकेंद्र के निदेशक तपन पट्टनायक ने बताया […]

सरायकेला : छऊ महोत्सव में भाग लेने के लिए सरायकेला शैली ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम शिवनृत्य कला केंद्र नुवागांव, द्वितीय शिव सागर छऊ नृत्य दल बगानसाही व तृतीय स्थान पर जय विश्व क्लब गितिलता ओड़िसा मयूरभंज की टीम रही. राजकीय कलाकेंद्र के निदेशक तपन पट्टनायक ने बताया कि कुल 20 टीमों ने निबंधन कराया था. जिसमें तेरह दलों ने भाग लिया. जिन नृत्य दलों ने निबंधन कराया था उनमें श्रीश्री शिव शंभु छऊ नृत्य कला मंदिर बागानसाही, भैरव छऊ नृत्य काशीपुर, शिवनृत्य कलाकेंद्र भुरकुली,

जागृति छऊ नृत्य कलाकेंद्र डुमरडीहा, होरो पार्वती छऊ नृत्य दल भुरकुली, छऊ कलाकेंद्र रंगपुर, जय बिसप क्लब छऊ नृत्य गितीलता मयूरभंज, कला विकास केंद्र बानाटांगरानी, प्रगति क्लब डुमरडीहा, छऊ नृत्य कलाकेंद्र चंदनखीरी, वीणापाणी क्लब चोके, जयबहादुर कला परिषद टेंटोपोशी, शिव शक्ति छऊ नृत्य कलाकेंद्र देवगीरीसाही, राजकिशोर छऊनृत्य कलाकेंद्र दिघी, शिव शक्ति केंद्र बारीडीह, राधाकृष्णा छऊ नृत्य संघ पारलपोशी, मोरे होपडोम छऊ केंद्र सारंगपोशी, छऊ नृत्य कल्ब बाटीडीह, आजाद किसान छऊनृत्य गोविंदपुर व महादेव छऊ नृत्य कलाकेंद्र जोरडीहा की टीम शामिल हैं. सफल टीमों को दस से बारह अप्रैल तक छऊ महोत्सव में नृत्य का अवसर मिलेगा.

तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स का शुुभारंभ आज. सरायकेला. चैत्रपर्व छऊ महोत्सव को लेकर चांडिल डैम में गुरुवार से तीन दिवसीय वाटर स्पोर्टस का आयोजन किया जाएगा. उक्त आयोजन को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के श्रीनिवासन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के पश्चात उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि वाटर स्पोर्टस को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है. जिसका शुभारंभ सात अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स का कार्यक्रम 7, 8 व 9 अप्रैल को प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. डीसी ने बताया कि इसके अलावा बिरसा स्टेडियम में आयोजित पर्यटन मेले में रोक क्लाइमिंग का कार्यक्रम 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें