30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने लिया वन सुरक्षा का संकल्प

खरसावां : झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन की ओर से हुडांगदा में मंगलवार को सोमा मुंडा की अध्यक्षता में सामुदायिक वन पालन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर हुडांगदा चौक का नामकरण बाबा तिलका माझी चौक करते हुए पत्थरगाड़ी की रश्म को पूरा किया गया. साथ ही कार्यशाला में शामिल ग्रामीणों ने एक स्वर […]

खरसावां : झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन की ओर से हुडांगदा में मंगलवार को सोमा मुंडा की अध्यक्षता में सामुदायिक वन पालन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर हुडांगदा चौक का नामकरण बाबा तिलका माझी चौक करते हुए पत्थरगाड़ी की रश्म को पूरा किया गया. साथ ही कार्यशाला में शामिल ग्रामीणों ने एक स्वर में वन रक्षा का संकल्प लिया.

मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के जोनल प्रभारी सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि सिर्फ वन विभाग के भरोसे जंगल की रक्षा संभव नहीं है.

जंगल बचाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए ग्राम सभा को आगे आना होगा. जंगल कटते रहेंगे, तो आदिवासियों का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा.
श्री कुम्हार ने सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण व पुनर्जीवित तथा सामुदायिक वन पालन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. राधा कृष्ण ने ग्राम सभा के शसक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम सभा को वन संरक्षण के लिए पहल करनी होगी. दोलु सिंह सरदार ने पेशा कानून 2001 की धारा 10 के तहत परिसीमन क्षेत्र के जंगलों के प्रबंधन का संवैधानिक अधिकार ग्राम सभा को है. कार्यशाला को पोइतु सिजुई, गोपाल सरदार, प्रधान हेंब्रम, सोमा सरदार,
रायसिंह कुरली, पिरु कुरली, राम सिंह हांसदा, लालू हांसदा, दिलदार हेंब्रम, सोयना सरदार, दिउरी सोराय माझी व लक्ष्मण हांसदा राधा कृष्ण मुंडा, गोपाल सिंह मुंडा, दीवाकर सोरेन, सोमर सिंह मुंडा, बोसेन मुंडा, सुरेश सोय, ब्लासूस खोलको, प्रकाश भुइयां, बबलू मुर्मू आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर क्षेत्र के कई गांवों के लोग जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें