14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोबो को हरा कर घाटशिला विजेता

ईचागढ़ के बांदु फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के बांदु फुटबॉल मैदान में एनबीसी उदल बांदु पंचायत की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जेबीसी डोबो, चांडिल को पराजित कर एसएमएस जगन्नाथपुर, घाटशिला की टीम विजेता बनी. बड़ा दिन के अवसर पर बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता […]

ईचागढ़ के बांदु फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के बांदु फुटबॉल मैदान में एनबीसी उदल बांदु पंचायत की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जेबीसी डोबो, चांडिल को पराजित कर एसएमएस जगन्नाथपुर, घाटशिला की टीम विजेता बनी.

बड़ा दिन के अवसर पर बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता में ईचागढ़ के विधायक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित हुए. पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चांडिल पश्चिम के जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी ने कहा कि खिलाड़ी अगर खेल को खेल भावना से खेलें तो सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है.

खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि जीतने वाले से हारने वालों की संख्या अधिक रहती है. खिलाड़ी इस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें कि हारने के बाद भी खेलप्रेमी उनके खेल की तारीफ करें. इस मौके पर ज्योतिलाल बेसरा ने भी लोगों को संबोधित किया.

समारोह में मुख्य अतिथि श्री मानकी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जगन्नाथपुर, घाटशिला की टीम को पुरस्कार स्वरूप 20 हजार एक रुपया और एक कप प्रदान किया. दूसरे स्थान पर आने वाली टीम जेबीसी डोबो, चांडिल को समाजसेवी ज्योतिलाल बेसरा ने 15 हजार एक रुपया और कप देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आने वाले पीआरएमसी देवघर, जमशेदपुर के दल को और चौथे स्थान पर आने वाली टीम एएससीए कटिया, चांडिल की टीम को क्रमश: समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो और चौका पंचायत के मुखिया अनिल उरांव ने दोनों दलों को अलग अलग नकद 8 हजार एक रुपया और कप प्रदान किया.

फाइनल मुकाबले में गोल करने वाले दो खिलाड़ी को कमेटी की ओर से 3-3 सौ रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया. पुरस्कार का वितरण डॉ. भूषण चंद्र मुमरू एवं शिक्षक नेपाल माझी ने किया.

इसके अलावा चौका पंचायत के मुखिया अनिल उरांव ने विजेता टीम को पांच सौ रुपया और उप विजेता टीम को तीन सौ रुपया देकर सम्मानित किया. खेल संचालक सह बांदु पंचायत के मुखिया ठाकुर दास हांसदा ने सफलतापूर्वक खेल संपन्न कराने के लिए कमेटी के सभी सदस्य, खिलाड़ी और खेलप्रेमी दर्शकों को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें