आंगनबाड़ी : 2740 सेविका व सहायिका का होगा बीमा
Advertisement
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलेगा लाभ
आंगनबाड़ी : 2740 सेविका व सहायिका का होगा बीमा सरायकेला : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2740 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का बीमा कराया जायेगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी समाज कल्याण पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिला के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को […]
सरायकेला : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2740 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का बीमा कराया जायेगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी समाज कल्याण पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिला के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने के लिए सरकार सेविकाओं व सहायिकाओं को राशि भी उपलब्ध करायेगी.
बीमा का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की सेविकाओं को मिलेगा. इसके लिए सरकार द्वारा प्रीमियम राशि डीबीटी के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के खाते में भेजी जायेगी और उक्त राशि से बीमा कराया जायेगा. राज्य को कुपोषण मुक्त करने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले इन आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के अलावा लघु केंद्र की सेविका का भी बीमा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement