सरायकेला : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले मनरेगा कर्मियों की सांकेतिक हड़ताल 27वें दिन सोमवार को भी जारी रही. मनरेगा कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर जिला मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हुए हैं.
जिला के मनरेगा कर्मी जिलाध्यक्ष मोतीलाल मुंडा के नेतृत्व में हड़ताल पर हैं. वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सरकार की मनरेगा योजना प्रभावित हो रही है. इस मौके पर मनरेगा कर्मी शंकर सतपथी ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांगें जायज हैं, सरकार द्वारा जब तक पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों की प्रदेश कमेटी की बैठक रांची में बीते 21 दिसंबर को संपन्न हुई. इसमें जिला स्तर पर विधायकों को मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया एवं 30 दिसंबर को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ददई दुबे द्वारा बातचीत किये जाने की बात कही. इस मौके पर सचिव सावन सोय, शंकर सतपथी, सपन सतपथी, मनोज तियु सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.