सैकड़ों विस्थापितों ने सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक भवन के समक्ष रखी मांगें
जमीन कारोबारी की तेज हथियार से हत्या
जमशेदपुर/चांडिल : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 10 निवासी शकील अहमद खान (53) की तेज हथियार मारकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार को शकील का शव कपाली गौसनगर वन विभाग की जमीन स्थित नाला के पास (खजूर पेड़ के नीचे) से बरामद की गयी.
शकील का दाहिना हाथ गायब था. बायें हाथ की तीन अंगुली कटी हुई थी. शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. शकील जमीन का कारोबार व सिविल ठेकेदार था. शकील के पास से पुलिस को सुसाइडल नोट मिला है. जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही है.
पुलिस मान रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए सुसाइडल नोट छोड़ा गया है. फिलहाल कपाली थाना में मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.