सरायकेला : झारखंड ग्राम प्रधान महासभा के बैनर तले अपने मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. अनशन में बैठे तीन ग्राम प्रधानों की तबीयत बिगड़ गयी है.
वासुदेव महतो को पेट दर्द की शिकायत है, वहीं माइती देवगम को पेट दर्द व दुंबी देवगम को सरदर्द की शिकायत हो गयी है. अनशन के बावजूद चिकित्सीय जांच हेतु कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंचा है. ग्राम प्रधान विशु हेंब्रम के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
ग्राम प्रधानों का कहना है कि मुंडा मानकी की तरह मांझी परगना, गोडते व सभी मूलवासी ग्राम प्रधान व डाकुवा को सम्मान राशि दी जाये. विशु हेंब्रम, माइती देवगम, टुंगी देवगम, सीताराम तियु, वासुदेव महतो, देवेंद्र दास, यदुनाथ, सुकराम, महेंद्र गोडसेरा, विश्वनाथ, दीपक आदि अनशन पर बैठे.