सरायकेला : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को जिला समाहरणालय में कार्यरत अनुसचिवीय कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारी अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि अगर कर्मचारियों का 18 सूत्री मांगें पूरी नहीं की गयी, तो आठ जनवरी को अनुसचिवीय कर्मचारी रांची के बिरसा चौक में कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करेंगे. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर्मचारी नेता बसंत सिंह ने किया. धरना में मुख्य रूप से युधिष्ठिर सरदार के अलावा अन्य अनुसचिवीय कर्मचारी उपस्थित थे.