सरायकेला : झारखंड की सांस्कृतिक विरासत छऊ को संरक्षित करने के लिए यूनेस्को ने वर्ष 2016-17 में केदार आर्ट सेंटर का चयन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के मलय कुमार साहु ने बताया कि यूनेस्को ने विगत वर्ष भी केदार आर्ट सेंटर का चयन किया था. इस वर्ष भी इस सेंटर का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि छऊ नृत्य देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है.
Advertisement
छऊ संरक्षण के लिए केदार आर्ट सेंटर का चयन
सरायकेला : झारखंड की सांस्कृतिक विरासत छऊ को संरक्षित करने के लिए यूनेस्को ने वर्ष 2016-17 में केदार आर्ट सेंटर का चयन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के मलय कुमार साहु ने बताया कि यूनेस्को ने विगत वर्ष भी केदार आर्ट सेंटर का चयन किया था. इस वर्ष भी इस सेंटर […]
सिकंदराबाद में सम्मानित किये गये मलय साहू. केदार आर्ट सेंटर के मलय कुमार साहू यूनिवसिर्टी ऑफ हैदराबाद द्वारा सिकंदराबाद शहर में 24 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम नवोदय नेशनल इंटीग्रेटेड मीट में सम्मानित किये गये.
लोहरदगा नवोदय विद्यालय में बतौर गुरु उन्होंने छात्र- छात्राओं को छऊ नृत्य का प्रशिक्षण देकर पारंगत बनाया था और उनकी टीम को नेशनल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित किया गया था. श्री साहू को यह अवॉर्ड भारत सरकार के मानव संसाधान विकास विभाग के सुभाष कुंटिया ने प्रदान किया.
राज्य संस्कृति सम्मान से नवाजे जायेंगे मलय साहू. केदार आर्ट सेंटर के मलय कुमार साहु राज्य सांस्कृतिक सम्मान से नवाजे जायेंगे. अप्रैल में रांची में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement