28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर 29 तक का दिया अल्टीमेटम खरसावां : खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने मंगलवार को राजखरसावां पावर ग्रिड पर प्रदर्शन किया. भाजपा नेता राजखरसावां बाजार से जुलूस की शक्ल में पहले पावर ग्रिड फिर पावर सबस्टेशन पहुंच कर प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में बिजली विभाग के साथ-साथ राज्य […]

भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर 29 तक का दिया अल्टीमेटम

खरसावां : खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने मंगलवार को राजखरसावां पावर ग्रिड पर प्रदर्शन किया. भाजपा नेता राजखरसावां बाजार से जुलूस की शक्ल में पहले पावर ग्रिड फिर पावर सबस्टेशन पहुंच कर प्रदर्शन किया.

धरना-प्रदर्शन में बिजली विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन के दौरान करीब सात मिनट तक भाजपा नेताओं ने केंदपोशी लाइन में बिजली आपूर्ति को भी ठप कर दी गयी. बाद में इसे शुरू किया गया.

खरसावां को 8 घंटे क्यों

विभाग के सहायक अभियंता प्रभु रंजन प्रसाद के आश्वासन पर भाजपा नेताओं ने विभाग को 29 दिसंबर तक बिजली आपूर्ति का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 29 दिसंबर तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो 30 दिसंबर से भाजपा नेता ग्रिड के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे.

साथ ही भाजपा नेताओं ने ट्रांसफॉर्मर बनने तक केंदपोशी ग्रिड से हो रही बिजली आपूर्ति के समय को बढ़ाने की मांग की. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरायकेला को 18 घंटे बिजली मिल सकती है, तो खरसावां को क्यों नहीं प्रदर्शन में ये नेता थे मौजूद

बिजली विभाग के खिलाफ आयोजित धरना-प्रदर्शन में युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव, विजय महतो, ज्ञानी साहू, अमित केशरी, विवेकानंद प्रधान, प्रमुख अमर सिंह हांसदा, दुर्योधन प्रमाणिक, तुलसी महतो, लाल सिंह सोय, सुशील षाड़ंगी, भवेश मिश्र, मो इमरान, नयन नायक, सुधीर मंडल, सांबो राउत, आदित्य नायक, राजू रजक, मो मुजाहिद खान, दिपु पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें