सरायकेला : झारखंड ग्राम प्रधान महासभा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू हो गया है. ग्राम प्रधान विशु हेंब्रम के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.
ग्राम प्रधानों का कहना है कि मुंडा मानकी की तरह मांझी परगना, गोडते एवं सभी मूलवासी ग्राम प्रधान व डाकुवा को सम्मान राशि दी जाये. महासभा के संरक्षक विशु हेंब्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जिले के ग्राम प्रधान व मुंडा मानकी व डाकुवा को सम्मान राशि देने की घोषणा की गयी थी, इसके लिए सरकार द्वारा विगत अगस्त माह में पत्र दिया गया था, परंतु अब तक उस पत्र पर पहल नहीं की गयी है, जिससे मजबूरन ग्राम प्रधान अनशन पर बैठे हुए हैं.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों की मांग है कि मानकी मुंडा की तरह यहां के मांझी परगना गोडते को भी सम्मान राशि मिले.