21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के आश्रितों को नौकरी दे सरकार

खरसावां शहीद दिवस को लेकर समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पारित खरसावां : खरसावां सामुदायिक भवन परिसर में शहीद समिति एवं झारखंड आंदोलनकारी मंच की संयुक्त बैठक रोहित कुमार दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से एक जनवरी को आयोजित खरसावां शहीद दिवस के संदर्भ में चर्चा की गयी. बैठक में शहीद समिति […]

खरसावां शहीद दिवस को लेकर समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पारित

खरसावां : खरसावां सामुदायिक भवन परिसर में शहीद समिति एवं झारखंड आंदोलनकारी मंच की संयुक्त बैठक रोहित कुमार दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से एक जनवरी को आयोजित खरसावां शहीद दिवस के संदर्भ में चर्चा की गयी.

बैठक में शहीद समिति के अध्यक्ष विमई हाइबुरु ने कहा कि राज्य सरकार तथा झारखंड आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग द्वारा आंदोलनकारियों तथा शहीदों के परिजनों को नौकरी व सम्मान देने की घोषणा की गयी थी, परंतु अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर-13 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए 70 लोगों के साथ-साथ कई आंदोलनकारियों के नामों की सूची तैयार कर सरकार को सौंप दी गयी है. उन्होंने राज्य सरकार से एक जनवरी-14 को शहीद दिवस के मौके पर खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों के साथ-साथ आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी व सम्मान देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर समिति की मांग को पूरा करती है, यह वास्तव में शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. श्री हेंब्रम ने राज्य सरकार से एक जनवरी को पूरे राज्य में खरसावां के शहीदों की याद में सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पर शहीद समिति की ओर से पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर शहीद दिवस मनाया जायेगा. इसमें अगर सरकार किसी तरह का सहयोग करना चाहे, तो समिति स्वीकार करेगी. बैठक में मुख्य रूप से शरत पान, रुइता हांसदा, बुधराम तामड़िया, रंजीत हाइबुरु, सीताराम सरदार, रुइटू सरदार, मानकी मुंडा, लादुरा ईचागुटू, सुकुरमती हेंब्रम, सावित्री देवी, पइतु सिजुई, पुष्पा देवी, पुस्ता बानरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें