आत्मा शासकीय निकाय संग उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिये गये कई निर्देश
सरायकेला : आत्मा भवन सरायकेला में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर विगत बैठक में लिए गये निर्णय की समीक्षा करते हुए उनकी उपलब्धि की जनकारी ली गयी. इसके उपरात कृषकों के विकास को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये.
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने बताया कि इस बार प्रत्यक्षण के तौर पर जिला के सभी प्रखंड में सोयाबीन की खेती की गयी है, जबकि उरद, श्रीविधि से धान की खेती व सरसों, सूर्यमुखी समेत अन्य खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया है. बैठक में बताया गया कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसान मेला के माध्यम से सफल किसानों को पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा कृषि उपकरण, बीज आदि सब्सिडी दर पर किसानों को उपलब्ध कराये गये हैं. बैठक में उपविकास आयुक्त संग्राम सिंह बेसरा, जिला उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी राम ललित सिंह, गव्य विकास पदाधिकारी शचिंद्र सिन्हा, भू संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिंह समेत गर्वनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में किसानों जयप्रकाश सिंहदेव, केवीके के किरण कांडिर, खाद विक्रेता सुकु साहु तथा दर्जनों किसान उपस्थित थे.