खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों की मासिक बैठक प्रमुख अमर सिंह हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं से पंचायत प्रनिनिधियों को अवगत कराया गया.
साथ ही विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक कहा गया कि क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए पीएचइडी के अभियंताओं व जल सहियाओं का प्रत्येक माह मुखिया के साथ बैठक करने को कहा गया. श्रवण यंत्र वितरण के लिए बीइओ को लाभुकों का चयन करने को कहा गया.
मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2010-11 के बाद की योजनाओं को आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाने तथा वित्तीय 2007-08 के योजनाओं को ग्राम सभा में पारित कर बंद करने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ मां देवप्रिया, उप प्रमुख गौरी साहू समेत सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित थे.