सरायकेला : नगर पंचायत की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शांति प्रीति महिला समिति की संचालक बासुमति षाड़ंगी मंगलवार से पंचायत कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गयी.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-7 में नाली व स्कूल के समीप पुलिया निर्माण की मांग पर पूर्व में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, परंतु नगर पंचायत द्वारा उक्त दोनों कार्य की स्वीकृति नहीं दी गयी. इसके मद्देनजर अनशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार हावी हो गयी है.
प्रतिनिधि व कार्यालय के पदाधिकारी समस्याओं के समाधान के बजाय निजी स्वार्थ में योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं. श्रीमती षाड़ंगी ने कहा कि जब तो कोई ठोस आश्वासन नहीं, मिलेगा तब तक अनशन जारी रहेगा.