Advertisement
हाथियों ने रबी फसलों को पैरों तले रौंदा
खरसावां : जंगली हाथियों का एक झुंड ने रविवार को रात खरसावां वन क्षेत्रके विभिन्न गांवों में जा कर जम कर उत्पात मचाया. खेतों पर लहलहा रहे रवि के फसल को पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों के झुंड ने खरसावां के कुचाई, खमारडीह, बोरडा, धरमडीह, चमरुडीह, गोपीडीह, पंचगछिया व गोंदपुर गांव में […]
खरसावां : जंगली हाथियों का एक झुंड ने रविवार को रात खरसावां वन क्षेत्रके विभिन्न गांवों में जा कर जम कर उत्पात मचाया. खेतों पर लहलहा रहे रवि के फसल को पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया.
हाथियों के झुंड ने खरसावां के कुचाई, खमारडीह, बोरडा, धरमडीह, चमरुडीह, गोपीडीह, पंचगछिया व गोंदपुर गांव में किसानों के रबि फसल को बर्बाद करने के साथ-साथ खलिहान में रखे धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया.
खलिहान में रखे धान के फसल को तितर बितर कर दिया. सियालजुडी नाला के पास गन्ना के खेत में जा कर गन्ना के फसल को भी बर्बाद कर दिया. खेतों में लगाये गये बैगन, मूली, गाजर, मटर व टमाटर के पौधों को काफी क्षति पहुंचायी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों द्वारा किये गये रबि फसल तथा सब्जी के खेतों की क्षति पूर्ति का दावा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
साथ ही क्षेत्र के किसानों ने हाथियों को आकर्षणी जंगल से दलमा की ओर खदेडने की मांग की है. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि हाथियों को दलमा की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों से आवेदन मिलने के पश्चात मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement