Advertisement
अर्जुन बाटिका कबाड़ में तब्दील
शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां खरसावां का एक मात्र चिल्ड्रेन पार्क अर्जुन वाटिका प्रशासन की अनदेखी के कारण पूरी तरह से बदहाल हो गयी है तथा नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी है. रख रखाव के अभाव में चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये सभी प्रकार के झूला, सीटिंग बेंच, मिनी […]
शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां
खरसावां का एक मात्र चिल्ड्रेन पार्क अर्जुन वाटिका प्रशासन की अनदेखी के कारण पूरी तरह से बदहाल हो गयी है तथा नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी है. रख रखाव के अभाव में चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये सभी प्रकार के झूला, सीटिंग बेंच, मिनी चबूतरा, खेल उपकरण नष्ट हो गये हैं. पार्क परिसर में चारों ओर झाड़ियां ही झाड़ियां उग आयी है तथा सभी झूलों में जंग लग गया है. पार्क में फब्बारा भी खराब हो गया है.
पार्क परिसर में लगाये गये अधिकांश फूल के पौधे मर गये हैं. शेष जो भी पौधे बचे हैं, वह किसी तरह के काम के नहीं है. चिल्ड्रेन पार्क परिसर में लगाये गये सोलर लाइट भी खराब हो कर पड़े हुए हैं. सोलर प्लेट पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. फिलहाल पार्क में न तो बच्चे खेलने के लिए पहुंचते हैं और न ही इसे देखने के लिये बाहर से लोग आते हैं. दो तीन साल पहले तक यह चिल्ड्रेन पार्क हर रोज बच्चों से गुलजार रहता था. इसे देखने के लिए तथा पिकनिक मनाने के लिये लोग पहुंचते थे. फिलहाल पार्क मुख्य गेट में अभी ताला लटका रहता है, स्थानीय प्रशासन या सरकार का ध्यान नहीं गया है.
मेंेटनेंस के नाम पर फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं हुई
चिल्ड्रेन पार्क अर्जुना वाटिका का निर्माण नगर विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2005-06 में खरसावां अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से बनाया गया था, जबकि उद्धाटन एक अक्तूबर 2006 को तत्कालिन विधायक अर्जुन मुंडा ने किया था. चिल्ड्रेन पार्क बनने के बाद इसके संचालन का जिम्मा स्थानीय समिति को दिया गया था तथा उसकी निगरानी खरसावां एनएसी करती थी.
2009 में खरसावां एनएसी को डिनोटीफाई कर पंचायत में तब्दील कर दिया गया. खरसावां एनएसी को डिनोटीफाई करने के बाद किसी भी विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. रख रखाव के लिये सरकारी स्तर पर अब तक इसके लिये कोई आवंटन नहीं मिला है. पार्क के मेंटेनेंस के नाम पर एक फूटी कौडी भी खर्च नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement