अनुसचिवीय कर्मियों ने दिया 18 तक का अल्टीमेटम
सरायकेला : 18 सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को जिले के अनुसचिवीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अगर कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगें 17 दिसंबर तक पूरी नहीं होती है, तो 18 दिसंबर से सभी अनुसचिवीय कर्मचारी जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कर्मचारी नेता बसंत सिंह के अलावा कई उपस्थित थे.