23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में तिरंगे को सलामी देगी पिंकी

पूरे कोल्हान से एसबी कॉलेज, चांडिल की छात्र का दिल्ली की परेड मार्च के लिए हुआ चयन, परिवार व महाविद्यालय में हर्ष – रवींद्र नाथ – नीमडीह : चांडिल जैसे छोटे कस्बे की रहनेवाली पिंकी कुमारी गुप्ता का चयन दिल्ली में होनेवाले गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ है. पिंकी सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के […]

पूरे कोल्हान से एसबी कॉलेज, चांडिल की छात्र का दिल्ली की परेड मार्च के लिए हुआ चयन, परिवार व महाविद्यालय में हर्ष

– रवींद्र नाथ –

नीमडीह : चांडिल जैसे छोटे कस्बे की रहनेवाली पिंकी कुमारी गुप्ता का चयन दिल्ली में होनेवाले गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ है. पिंकी सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के स्नातक तृतीय वर्ष इतिहास प्रतिष्ठा की छात्र है.

ऐसे हुआ पिंकी का चयन

महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुपद राजवाड़ के अथक प्रयास से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की शुरुआत हुई. उत्साह व उमंग से लबरेज पिंकी एनएसएस की महिला इकाई में शामिल हुई. लगन व परिश्रम से एनएसएस के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू किया. अब वे महिला इकाई की विंग कमांडर हैं.

21 अक्तूबर से मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गणतंत्र दिवस परेड के लिए छह राज्य झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय के छात्रों का 10 दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के छह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में से पिंकी ने भी हिस्सा लिया. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की छात्राओं में सिर्फ पिंकी सफल हुई.

एक महीना के अभ्यास सत्र के लिए पिंकी 30 दिसंबर को दिल्ली रवाना होगी. पिंकी के पिता संतोष गुप्ता लघु सिंचाई विभाग चांडिल में कार्यरत हैं. माता गीता गुप्ता गृहिणी हैं. चार बहनों में तीसरे स्थान की पिंकी का कहना है कि माता-पिता के अलावा कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी रजवाड़ व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमा रानी से मिले प्रोत्साहन के कारण राजपथ परेड के लिए उनका चयन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें