23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पर प्रतिबंध लगाया

नारायणपुर : गांव के चहुंमुखी विकास के लिए ग्रामीणों ने बनायी समिति सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर गांव में श्रेष्ठो महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने, गांव के विकास कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने […]

नारायणपुर : गांव के चहुंमुखी विकास के लिए ग्रामीणों ने बनायी समिति

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर गांव में श्रेष्ठो महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने, गांव के विकास कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने समेत सरकारी संपत्ति व परिसंपत्ति की रक्षा करने का संकल्प लिया.

साथ ही गांव में शांति और इसके चहुंमुखी विकास के लिए ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से जनकल्याण समिति का गठन किया गया. इसके अलावा गांव के विकास को लेकर कई प्रस्ताव भी लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि छोटे-मोटे आपसी विवादों का निबटारा अपने स्तर से बैठक कर करेंगे. गांव में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी समिति निगरानी रखेगी और आम लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने में सहयोग करेगी.

ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी. बैठक में आये दिन हो रही मारपीट जैसी घटनाओं पर समिति के सदस्य निगरानी रखेंगे. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

गठित कमेटी पर

अध्यक्ष जगदीश महतो उर्फ आम महतो, उपाध्यक्ष शिवशंकर महतो, श्रेष्ठ महतो, शिवचरण महतो व दिलीप महतो, सचिव धनंजय महतो, सह सचिव जवाहरलाल महतो, कोषाध्यक्ष सहदेव कुइरी, सलाहकार में बादल मुखी, निर्मल गोराई, वीरसिंह महतो, महेंद्र महतो, हेमेंद्र महतो, हेमेंद्र पाल, लालचांद महतो, रवींद्र महतो, राम सरदार, मनोज सरदार, आलोक आचार्य, साहबेराम महतो, मीडिया प्रभारी तपन महतो को बनाया गया है, जबकि सदस्य में खेदु महतो, दुखु महतो, सुभाष महतो, शरत महतो, भरत महतो, पानु महतो, रमेश महतो, पल्टुराम महतो, प्रकाश महतो, गंभीर महतो के अलावा लगभग दो दर्जन से अधि सदस्य बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें