चांडिल : चौका थाना के निकट एनएच-33 पर सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बस पलटने से करीब 20 कर्मचारी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बस (संख्या जेएच 05 एएच 1455) चौका के निकट खुंटी स्थित नर्सिग इस्पात कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी.
बस पर करीब 40 कर्मचारी सवार थे. घटना के संबंध में बस के खलासी दिनेश महतो ने बताया कि चौका थाना पहुंचने से पहले ही अचानक बस दाहिने की ओर मुड़ी और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में कंपनी के कई कर्मचारियों को चोट लगी है. चौका पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया.