30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की स्थिति पहले से ठीक

सरायकेला : झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति ने शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र, जेल व कल्याण विभाग द्वारा संचालित एसटीआर अवासीय उवि संजय का निरीक्षण किया. पोटका विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में सरायकेला पहुंची विधानसभा की यह टीम ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हसिल की. […]

सरायकेला : झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति ने शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र, जेल व कल्याण विभाग द्वारा संचालित एसटीआर अवासीय उवि संजय का निरीक्षण किया.

पोटका विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में सरायकेला पहुंची विधानसभा की यह टीम ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हसिल की. इसके पश्चात टीम ने प्रखंड के दुधी, मानिकबाजार व सरगीडीह का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.

इस दौरान समिति ने पाया की आंगनबाड़ी केंद्र की सही ढंग से संचालित हो रही है. केंद्र में सरकार द्वारा संचालित बच्चों, धात्री माताओं व गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित पोषाहार योजना सहित अन्य योजना का सही लाभ मिल रहा है. सरगीडाह में समिति ने पाया कि केंद्र सरकारी भवन के अभाव में निजी घर में चल रहा है, जिस पर गांव के स्कूल के एक कमरे में केंद्र संचालित करने का निर्देश दिया.

इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार माहवार को कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. टीम ने इसके पश्चात संजय स्थित एसटीआर अवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के रहने खाने सहित अन्य जानकारी हासिल की. कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त स्कूल में पहले की अपेक्षा सुधार पाया. टीम ने सरायकेला जेल का भी निरीक्षण कर जेल में बंद महिला कैदियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. इस पर पाया कि कई अंडर ट्रायल मामले हैं, जिसमें महिला कैदी हैं.

निरीक्षण में पाया की कोयला चोरी के एक मामले पर एक महिला विगत छह माह से बंद है, जिससे विधिक सेवा के तहत उसके मामले को जेल अदालत में लाने का निर्देश काराधीक्षक को दिया. निरीक्षण में समिति के सदस्य सिमडेगा विधायक विमला प्रधान व छतरपुर विधायक सुधा चौधरी शामिल थीं.

वहीं जिला प्रशासन की और से समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार माहवार, जिला कल्याण पदाधिकारी सौरभ कुमार प्रसाद के अलावा अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें