खरसावां : सुखाड़ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम रविवार को पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले का दौरा करेगी. इससे पहले, शनिवार को केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बैठक की. उसके बाद टीम ने पलामू, लोहरदगा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में सूखे का जायजा लिया.
केंद्रीय टीम का नेतृत्व कृषि मंत्रालय के अपर सचिव जलज श्रीवास्तव कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय टीम सुबह 10़ 45 बजे हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचेगी.