सरायकेला : आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा के नेतृत्व में जिला पुलिस व उत्पाद विभाग ने डीसी ऑफिस के समीप छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 22 लीटर विदेशी शराब के साथ लोबो पडिहारी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी महथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गौरांगडीह में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है, जिस पर छापामारी अभियान चलाया गया और गिरफ्तारी हुई. छापामारी में डीएसपी नरेश कुमार के अलावा सरायकेला थाना पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थीं.
इधर उत्पाद विभाग की टीम ने राजनगर के शासनडीह व ढीपासाही में छापामारी कर गोमा हांसदा व नरायण टुडू को गिरफ्तार किया. उनके पास से 10 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया.