चांडिल .चौका पुलिस ने अपहृत व्यवसायी पवन को मुक्त कराया
चांडिल : चौका थाना अंतर्गत झाबरी के समीप (एनएच 33) अपहृत पत्थर व्यवसायी पवन कुमार साहु को पुलिस ने सोमवार की रात मुक्त करा लिया. साथ ही तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.
इसमें सरायकेला जेल ब्रेक में शामिल उग्रवादी गंगाधर सिंह मुंडा भी शामिल है. अन्य अपराधियों में पोषु महतो और विजय सिंह मुंडा उर्फ नुनाराम सिंह मुंडा शामिल हैं. दो अपराधी भागने में सफल रहे. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने दी.
मोबाइल पर मिली सूचना : चौका थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी ने बताया कि रविवार की रात खूंटी निवासी पवन का अपहरण किये जाने की सूचना उन्हें मोबाइल पर मिली. अपहृत के बड़े भाई ने मोबाइल पर सूचना दी थी. अपहरण करने वालों ने खुद को जंगल पार्टी का परिचय देते हुए फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी.
जमानत पर मुक्त नक्सली शामिल था अगवा में : उन्होंने कहा : सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. चौका पुलिस ने सबसे पहले गंगाधर सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया. उसने अपहरण में शामिल होने की बात स्वीकार की.
उसने बताया कि विजय सिंह मुंडा, पोषु महतो, भोता सिंह उर्फ अजय मुंडा और भोता के एक दोस्त ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. उसी की निशानदेही पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने पुलिस टीम के साथ जंगल में घेराबंदी की. इसी दौरान पवन को मुक्त कराया गया. साथ ही पोषु महतो और विजय सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया गया. पोषु महतो के पास से मोबाइल व बाइक मिली.
दो बाइक को धक्का मार भाग रही कार पलटी
जमशेदपुर मानगो मेन रोड पर दो बाइक सवार को धक्का मारकर तेजी गति से भाग रही आइ-20 कार (जेएच05जेड-1221) सोनारी भूतनाथ मंदिर के पास मोड़ पर पलट गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. स्थानीय लोगों ने कार सीधा कर चालक तरणप्रीत सिंह को बाहर निकाला. इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस कार जब्त कर चालक को अपने साथ ले गयी. डांट-फटाकर के बाद कार चालक को छोड़ दिया जायेगा. इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
आज ही 18 वर्ष हुए पूरे : पुलिस ने घटना के बाद तरणप्रीत सिंह की कार के दस्तावेज व लाइसेंस जांच की. पुलिस के मुताबिक तरणप्रीत सिंह मंगलवार को ही 18 वर्ष के हुए हैं. उसके पास लाइसेंस नहीं था.