18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कार्य पटरी पर, तेजी से आने लगे परिणाम

गम्हरिया : त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन मतगणना कार्य पटरी पर आ गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा दूसरे दिन मतगणना कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार तेजी से होने लगी. इसकी वजह से चुनाव का परिणाम भी तेजी से आने लगा. कम-कम अवधि में ही चुनाव का परिणाम आने से समर्थकों में काफी उत्साह […]

गम्हरिया : त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन मतगणना कार्य पटरी पर आ गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा दूसरे दिन मतगणना कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार तेजी से होने लगी. इसकी वजह से चुनाव का परिणाम भी तेजी से आने लगा. कम-कम अवधि में ही चुनाव का परिणाम आने से समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.
लॉटरी से जीते दो वार्ड सदस्य
कांड्रा पंचायत के वार्ड संख्या 16 व जगन्नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य प्रत्याशी लॉटरी के माध्यम से विजयी घोषित हुए. जेपीएस शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि कांड्रा के वार्ड संख्या 16 के प्रत्याशी कलावती देवी व गीता दास को कुल 103-103 मत प्राप्त हुआ. इसके बाद निर्वाचन आयोग के नियमानुसार लॉटरी किया गया. लॉटरी में कलावती देवी निर्वाचित घोषित हुई. उसी प्रकार जगन्नाथपुर के वार्ड 14 में पूनाम कुमारी व संगीता देवी को कुल 99-99 मत प्राप्त हुआ. इसके बाद उनका भी लॉटरी के माध्यम से फैलसा किया गया, जिसमें पूनम कुमार निर्वाचित की गयी.
सालगे बनी विजाडीह पंचायत की मुखिया
गम्हरिया. राजनगर प्रखंड के विजाडीह पंचायत से सालगे मुर्मू मुखिया पद पर मनोनीत हुई. सालगे को कुल 1605 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बसंती हांसदा को 964 मत प्राप्त हुआ. जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने जश्न मनाकर खुशी व्यक्त किया. इस मौके पर लखींद्र लोहरा, रमेश्वर टुडू, लक्ष्मण दास, श्याम लोहरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें