खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां का शहीद स्थल की पवित्रता को बनाये रखने के लिए ही हाट को निकट में स्थानांतरित कर श्हीद पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शहीद स्थल राजनीतिक स्थल नहीं, बल्कि प्रेरणा व सकल्प लेने का स्थल है. श्री मुंडा ने कहा कि पहले लोग खरसावां शहीद स्थल पर साल में सिर्फ एक दिन के लिए आ कर औपचारिका पूरा करते थे, परंतु अब स्थिति बदली है. उन्होंने कहा कि शहीद स्थल का जीर्णोद्धार कराने पर आत्म संतुष्टि हुई. शहीद स्थल आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. आने वाले दिनों में यहां लोग साल भर आते रहेंगे. श्री मुंडा खरसावां में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने खरसावां शहीद स्थल के विकास के लिये कई योजनाएं ली थी, उस पर अभी कार्य चल रहे है.
इस स्थल की चर्चा अब सिर्फ खरसावां में नहीं, बल्कि दूसरे शहरों में भी होने नहीं है. श्री मुंडा ने कहा कि जिस तरह दिल्ली आने वाले देश विदेश के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधी स्थल राज घाट जाते है, वहीं तरह खरसावां आने वाले लोग यहां के शहीद स्थल पहुंचेंगे. श्री मुंडा ने कहा कि उनके कार्यकाल में शहीद स्थल की पवित्रता बनाये रखने के लिये जो कार्य योजना तैयार किया गया था, उस पर कार्य चल रही है.
उन्होंने कहा कि शहीद स्थल के पास एक पुस्तकालय की भी व्यवस्था होनी चाहिये, जहां देश भर के बलिदानी, शहीद हुए लोगों के जीवनी पर आधारित पुस्तक हों, ताकि देश के लिये शहीद होने वालों के संबंध में लोग जान सकें. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, सुधीर मंडल उपस्थित थे.