Advertisement
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
पंचायत चुनाव : मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, आठ बजे से शुरू होगी गणना सरायकेला : जिला में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार 13 दिसंबर को होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना को लेकर सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंड में अलग-अलग टेबल बनाये गये […]
पंचायत चुनाव : मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, आठ बजे से शुरू होगी गणना
सरायकेला : जिला में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार 13 दिसंबर को होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना को लेकर सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंड में अलग-अलग टेबल बनाये गये हैं.
मतगणना आठ बजे से शुरू होगी, जो रात्री आठ बजे तक चलेगी. मतगणना हेतु प्रखंड वार राउंड किया गया है. प्रत्येक राउंड की गणना के बाद परिणाम की घोषणा की जायेगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सरायकेला अनुमंडल में काशी साहू कॉलेज के छात्रावास में बने स्ट्रॉग रूम को ही मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां मतगणना की जायेगी.
मतगणना हेतु सरायकेला व खरसावां प्रखंड के प्रत्याशियों के अभिकर्त्ता मुख्य गेट से अंदर जायेंगे जबकि बाकी तीन प्रखंड के मतगणना अभिकर्त्ता वैकल्पिक गेट से ही अंदर जायेंगे. मतगणना को लेकर कर्मी सुबह छह बजे ही इंट्री लेंगे और आठ बजे तक मतगणना शुरू हो जाएगी. एसडीओ ने बताया की मतगणना तीन दिनों तक चलेंगी.
सीसीटीवी कैमरे से रहेगी नजर : मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखा गया है.किसी प्रकार से चूक नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि मतगणना को लेकर पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही सीसीटीवी से बहार व अंदर सभी जगह निगरानी रखी जाएगी.
मतगणना के लिए वरीय प्रभारी प्रतिनियुक्त: मतगणना के लिए सरायकेला व चांडिल अनुमंडल में वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिसमें सरायकेला अनुमंडल के लिए मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार जबकि सहायक में पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार मंडल को प्रतिनियुक्त किया गया हैं.
जबकि चांडिल अनुमंडल में वरीय पदाधिकारी के रूप में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू व सहायक में प्रमोद कुमार को रखा गया है.
तीन दिनों तक होगी मतगणना: पंचायत चुनाव पर मतगणना तीन दिनों तक होगी. मतगणना 13 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि सरायकेला व कुचाई प्रखंड की मतगणना दो दिनों में खत्म होगी. जबकि राजनगर, गम्हरिया व खरसावां की मतगणना तीन दिन अर्थात 15 दिसंबर तक चलेगी.प्रत्येक राउंड में चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
मतगणना केंद्र में मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक समान का प्रवेश निषेध: मतगणना केंद्र में मतगणनाकर्मी के अलावा प्रत्याशीयों के एजेंट किसी प्रकार का समान अंदर नहीं ले जा सकते हैं. खासकर मोबाइल, नशीला पदार्थ एवं पानी के प्रवेश पर भी निषेध रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement