अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार
चांडिल : तमाड़ थाना क्षेत्र के सालगाडीह में शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में चौका थाना क्षेत्र के झाबरी निवासी संजय कुमार प्रमाणिक (32) की मृत्यु हो गयी. झाबरी निवासी आनंद प्रमाणिक का पुत्र संजय कुमार प्रमाणिक अपने साला विकास प्रमाणिक के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल बुंडु के बाडेडीह जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
दुर्घटना के बाद तमाड़ पुलिस ने दोनों को रांची स्थित रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साला विकास प्रामणिक का इलाज रिम्स में चल रहा है. रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव पैतृक गांव झाबरी पहुंचा, शव के पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक संजय की शादी 2008 में बाडेडीह में कौशल्या के साथ हुई थी. उसका डेढ़ वर्ष का एक बेटा है. रविवार शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.