सरायकेला : दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित सोनी बेबी ऊर्फ सोनू कुमारी ने सरायकेला न्यायालय में पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है.
दर्ज शिकायत के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर डोंडा गांव की सोनी बेबी उर्फ सोनु कुमारी का विवाह वर्ष 2008 में हजारीबाग के अमृतनगर निवासी सचिन कुमार गुप्ता के साथ हुई थी.
विवाह के कुछ माह तक सब सामान्य रहा. फिर एक लाख रुपया दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और नहीं देने पर मारपीट की जाने लगी. मामले को समाज के बीच सुलह के लिए ले जाया गया, परंतु नतीजा कुछ नहीं निकला. मामले पर भुक्तभोगी महिला ने न्यायालय में पति सचिन कुमार सोनी, रामस्वरूप गुप्ता, नवीन गुप्ता, रीना उर्फ रेणु के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है. शिकायतवाद के आधार पर सरायकेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.