चांडिल : धोखे से एटीएम बदल कर करीब 22 हजार रुपये निकालने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी अखिल चंद्र महतो चांडिल तांतीबांध के सामने स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे. वह जैसे ही एटीएम में प्रवेश किया, ठीक उसी समय एक और लड़का एटीएम में प्रवेश कर गया.
इधर किसी कारण वश अखिल का पैसा नहीं निकला. इसी दौरान अंदर घुसा लड़का भी अपना जाली एटीएम से पैसे निकलने लगा. इससे पूर्व उसने अखिल का पासवर्ड देख लिया. पैसे नहीं निकलने पर उसने अखिल का एटीएम भी एक वार प्रयोग के लिए मांगा और अंधेरे का फाइदा उठा कर अदला-बदली कर दिया. इसके बाद उक्त युवक कांड्रा एसबीआइ से एक बार 20 हजार व एक वार ढाइ हजार रुपये की निकासी कर ली. इधर अखिल के मोबाइल में मैसेज आया, तो उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. अखिल ने चांडिल थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया है.