30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के बाद नहीं हुई जल मीनार की मापी

चांडिल : चौका पंचायत अंतर्गत टुइटुंगरी गांव में बुधवार को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद जल मीनार के लिए मापी (ले आउट) नहीं हो सकी. जानकारी अनुसार टुइटुंगरी स्थित होली क्रॉस विद्यालय प्रांगण में बीते वर्ष जल मीनार के लिए डीप बोरिंग करायी गयी थी. अब उसी स्थान पर जल मीनार बना कर पाइपलाइन […]

चांडिल : चौका पंचायत अंतर्गत टुइटुंगरी गांव में बुधवार को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद जल मीनार के लिए मापी (ले आउट) नहीं हो सकी. जानकारी अनुसार टुइटुंगरी स्थित होली क्रॉस विद्यालय प्रांगण में बीते वर्ष जल मीनार के लिए डीप बोरिंग करायी गयी थी.

अब उसी स्थान पर जल मीनार बना कर पाइपलाइन से जलापूर्ति करने की योजना है. बुधवार को प्रस्तावित जल मीनार की मापी के लिए चौका पंचायत के मुखिया को आमंत्रित किया गया था. मुखिया ने मौके पर सभी ग्रामीणों को बुलाया और योजना की जानकारी दी.

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए स्वीकृत योजना गांव में ही बने. उक्त योजना का निर्माण एक निजी विद्यालय परिसर में कराये जाने का विरोध जताया. साथ ही जल मीनार का निर्माण गांव में ही कराने की मांग की. ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थानीय मुखिया कार्यक्रम स्थल से बगैर मापी कराये चले गये. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों की भावना के खिलाफ काम नहीं करेंगे.

इसी बीच पीएचइडी के सहायक अभियंता भी उठकर चले गये. इस अवसर पर प्रकाश उरांव, कमलाकांत उरांव, धनसिंह उरांव, भारती उरांव, राजेंद्र उरांव, दुबराज उरांव, प्रदीप कुमार उरांव समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें