चांडिल में 17वां श्री श्याम जन्मोत्सव शुरू, आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा, आज बहेगी अमृत गंगा
चांडिल : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में मंगलवार को भव्य एवं आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी. इसी के साथ चांडिल में 17वां श्री श्याम जन्म महोत्सव प्रारंभ हो गया. शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर से निकल कर चांडिल नगर का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंच कर संपन्न हो गया.
आकर्षक रूप से सजे घोड़े के रथ पर सवार प्रभु श्री श्याम और देवी देवताओं की झांकी के साथ सैकड़ों महिला व पुरुष शोभा यात्रा में शामिल हुए. श्री श्याम कला भवन से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा चांडिल बस स्टैंड गया, वहां से वापस एनएच-32 होते हुए डैम रोड का भ्रमण किया. तीन दिनों तक चलने वाले श्री श्याम महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम बुधवार को विवेकानंद केंद्र में होगा.
बुधवार को सुबह श्री श्याम ज्योति पाठ का आयोजन होगा. शाम को रात्रि व्यापी भजन अमृत गंगा का आयोजन होगा. कला मंदिर के सचिव के अनुसार भजन संध्या में मुंबई से सरिता ओझा, गुवाहटी से अशोक शर्मा और कानपुर से जय शंकर एवं दिव्य चैनल की गायिका साक्षी को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के नेता, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे. महोत्सव के तीसरे दिन प्रभु श्याम को खीर–चुरमा का प्रसाद लगाया जायेगा.